KL Rahul Open in IND Vs AUS: रोहित - गिल की वापसी! टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग? जानिए कैसी होगी Playing 11
Who will open for Team India?
Border Gavaskar Trophy : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत के बाद भारत 1-0 से आगे है। पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूद नहीं थे,लेकिन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो गई है। टीम इंडिया के सामने दूसरे मैच के लिए प्लेइंग 11 चुनने की चुनौती है। क्या रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में 5वें या 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे? आइए जानते हैं कैसा होगा प्लेइंग 11...
अब क्रिकेट फैंस की निगाहें एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं। यह मैच 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम अभ्यास कर रही है। पिछले दिनों हुए अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश टीम को 6 विकेट से हरा दिया। आने वाले मैचों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद प्लेइंग 11 के समीकरण में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
आखिर कौन देगा कुर्बानी ?
एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए प्लेइंग 11 बनाना टीम मैनेजमेंट और कप्तान के लिए कड़ी परीक्षा है। आपको बता दें, अभ्यास मैच के दौरान रोहित शर्मा मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए थे। इस मैच में जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी थी। ऐसे में समझा जा सकता है कि शायद यह जोड़ी दूसरे टेस्ट में भी ओपनिंग करने आएगी। कई बार देखा गया है कि रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 और 6 पर शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि नंबर 6 पर उनका औसत 54.57 का रहा है।
गिल की वापसी, कौन होगा टीम से बाहर?
शुभमन गिल भी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे, लेकिन उन्होंने अभ्यास मैच में नाबाद 50 रन बनाकर वापसी की। जिसके बाद कहा जा सकता है कि वह एडिलेड टेस्ट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब है कि टीम में एक और बदलाव होगा। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel) को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है।
किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। यह टीम की ओर से आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद ही पता चलेगा।