सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भोपाल पहुंचे, आज जाएंगे उज्जैन
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सोमवार की रात भोपाल पहुंचे हैं। वे यहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह उज्जैन रवाना होंगे और वहां छह से आठ फरवरी तक आयोजित संघ की कार्यकारिणी की बैठक में सहभागिता करेंगे।
सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत मध्य प्रदेश के सात दिवसीय दौरे पर आए हैं। वे यहां मालवा और मध्यभारत प्रांत के संघ पदाधिकारियों एवं मुख्य कार्यकर्ताओं, प्रचारकों की बैठक लेंगे, साथ में विविध संगठनों के स्वयंसेवकों के साथ भी अलग से विमर्श करेंगे।
डॉ भागवत सोमवार देर रात ट्रेन से भोपाल पहुंचे और रेलवे स्टेशन से सीधे संघ कार्यालय समिधा के लिए रवाना हो गए। वे यहां संघ कार्यालय समिधा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ भागवत मंगलवार सुबह उज्जैन के लिए रवाना होंगे, जहां संघ की बैठकों में शामिल होंगे। उज्जैन में छह से आठ फरवरी तक मालवा प्रांत के संघ पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें वे सहभागिता करेंगे। इसके बाद वे 9 से 11 फरवरी तक मुरैना में रहेंगे। इस दौरान वे मध्य प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे।