विदेशी मुद्रा भंडार 5.89 अरब डॉलर घटकर 617.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 5.89 अरब डॉलर घटकर 617.3 अरब डॉलर पर
X

- लगातार 7वें हफ्ते बढ़त के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज

नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves fall again) में फिर गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) पांच जनवरी को समाप्त हफ्ते में 5.89 अरब डॉलर (Decrease by $ 5.89 billion) घटकर 617.3 अरब डॉलर ($ 617.3 billion) रह गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 623.2 अरब डॉलर हो गया था, जो चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अबतक का सर्वाधिक स्तर स्तर है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच जनवरी को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.89 अरब डॉलर घटकर 617.3 अरब डॉलर रहा है। इससे पहले सात हफ्तों तक लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी रहने के बाद इसमें गिरावट आई है। आरबीआई के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अबतक विदेशी मुद्रा भंडार में 55.72 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.96 अरब डॉलर घटकर 546.65 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह स्वर्ण भंडार का मूल्य 83.9 करोड़ डॉलर घटकर 47.48 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 6.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.29 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 48.66 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में बढ़कर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Next Story