मप्र में इस बार हुई रिकार्ड वोटिंग, 77 के पार पहुंचा मतदान प्रतिशत
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly Elections) की सभी 230 सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान (Voting) संपन्न हुआ, लेकिन दूसरे दिन शनिवार को देर शाम तक मतदान का जो प्रतिशत (voting percentage) सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। यहां इस बार रिकार्ड वोटिंग हुई है। हालांकि, मतदान प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी (Continuous increase voting percentage) दर्ज की जा रही है। शनिवार रात करीब 11 बजे तक यहां मतदान प्रतिशत 77 के पार पहुंच गया।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा रात 11 बजे दी गई जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में इस बार 77 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पहली बार इतना अधिक मतदान हुआ है। इसके पहले 2018 के चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव में यह बढ़कर 77.15 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
प्रदेश में अब तक कुल 77.15 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। यह आंकड़ा भी अनंतिम है। यानी अभी मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिलों की बात करें तो आगरमालवा में 85.09, अलीराजपुर में 61.81, अनूपपुर जिले में 78.79, अशोकनगर में 79.21, बालाघाट में 85.36, बड़वानी में 77.20, बैतूल में 81.39, भिंड में 63.31, भोपाल में 66.66, बुरहानपुर में 77.24, छतरपुर में 72.01, छिंदवाड़ा में 85.49, दमोह में 77.11, दतिया में 75.35, देवास में 81.45, धार में 77.99, डिंडौरी में 82.84, गुना में 79.51, ग्वालियर में 67.50, हरदा में 83.54, इंदौर में 73.80, जबलपुर में 75.39, झाबुआ में 76.73, कटनी में 77.03 फीसदी मतदान हुआ है।
इसी तरह खंडवा में 75.64, खरगोन में 80.52, मंडला में 82.32, मंदसौर में 83.32, मुरैना में 69.30, नर्मदापुरम में 83.13, नरसिंहपुर में 83.79, नीमच में 84.26, निवाड़ी में 82.49, पन्ना में 74.26, रायसेन में 80.19, राजगढ़ में 84.32, रतलाम में 83.71, रीवा में 66.97, सागर में 75.74, सतना में 73.70, सीहोर में 84.40, सिवनी में 86.29, शहडोल में 78.82, शाजापुर में 85.01, श्योपुर में 80.02, शिवपुरी में 79.16, सीधी में 70.95, सिंगरौली में 74.82, टीकमगढ़ में 76.37, उज्जैन में 78.66, उमरिया में 78.09 और विदिशा में 79.45 फीसदी मतदान हुआ है।