विपक्षी दल INDIA के 21 सांसद मणिपुर रवाना, राज्य के जमीनी हालात का लेंगे जायजा

विपक्षी दल INDIA के 21 सांसद मणिपुर रवाना, राज्य के जमीनी हालात का लेंगे जायजा
X

इंफाल। मणिपुर में 3 मई के बाद से हिंसा जारी है। इसे लेकर सड़क से संद तक हंगामा मचा हुआ। विपक्षी दल लगातार इसे लेकर हमलावर बने हुए है। इसी बीच विपक्षी गठबंधन न 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसद आज मणिपुर दौरे पर है। ये सांसद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने इन्हें दौरे की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी को एयरपोर्ट पर ही रोका जा सकता है।इन नेताओं का उद्देश्य राज्य की जमीनी हालात की जानकारी बाहर लाना है ताकि उसे संसद के पटल पर रख चर्चा कर सकें। दूसरी ओर मैतेई समुदाय का एक संगठन कोआर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटिग्रेटी (कोकोमी) आज इंफाल में एक रैली कर रह है। इसी बीच खबर आ रही है कि महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।

ये सांसद दौरे पर -

  • अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस
  • गौरव गोगोई- कांग्रेस
  • सुष्मिता देव- टीएमसी
  • महुआ माझी- जेएमएम
  • कनिमोझी- डीएमके
  • मोहम्मद फैजल- एनसीपी
  • जयंत चौधरी- आरएलडी
  • मनोज कुमार झा- आरजेडी
  • एनके प्रेमचंद्रन- आरएसपी
  • टी थिरुमावलन- वीसीके
  • राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जेडीयू
  • अनील प्रसाद हेगड़े- जेडीयू
  • एए रहीम- सीपीआई-एम
  • संतोष कुमार- सीपीआई
  • जावेद अली खान- सपा
  • ईटी मोहम्मद बशीर- आईएमएल
  • सुशील गुप्ता- आप
  • अरविंद सावंत- शिवसेना (उद्धव गुट)
  • डी रविकुमार- डीएमके
  • फूलो देवी नेताम- कांग्रेस


Tags

Next Story