LPG Cylinder Price: 1 सितंबर से बदल गए गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दाम? यहां चेक कर लें ताजा अपडेट
नया महीना शुरू होते ही कई नियमों में बदलाव होते हैं। वैसे ही एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी कई बार बदलाव देखा जाता है। आज सिंतबर महीने के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा दिया है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। पेट्रोल - डीजल की कीमत भी स्थिर हैं।
यहां देखें बड़े शहरों में सिलेंडर की कीमत
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले 1 सितंबर 2024 की सुबह से वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 39 रूपए बढ़ा दी हैं। राजधानी दिल्ली में नीला सिलेंडर अब 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये हो गई है। मुंबई में अब 1644 रूपए और चेन्नई में 1855 रूपए का कॉर्मशियल सिलेंडर मिलेगा। हालांकि आम जनता के लिए खुशखबरी ये है कि इस महीने भी 15 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
पेट्रोल - डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
आज यानी 1 सितंबर 2024 को पेट्रोल - डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखना को मिला। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए लीटर, मुंबई में 103.44 रुपये, कोलकाता में 104.95 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में 87.62 रुपए लीटर, मुंबई में 89.97 रुपये, कोलकाता में 91.76 रुपये और चेन्नई में 92.34 रुपये प्रति लीटर है।