आज का राशिफल: कर्क, तुला सहित इन चार राशियों को होंगी समस्याएं, पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
Rashifal 20 December 2024: आज यानी 20 दिसंबर को शुक्रवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल...
मेष राशि(Aries)
आज यानी 20 दिसंबर शुक्रवार का दिन मेष राशि वालों के लिए खुशनुमा रहने वाला है। संतान की तरक्की मिलने से खुशी होगी। आपको व्यापार के सिलसिले में किसी यात्रा में जाना पड़ सकता है। आपको पारिवारिक मामलों में पूरा ध्यान देना होगा। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को कुछ हद तक सफलता मिलेगी।
वृषभ राशि (Taurus)
20 दिसंबर शुक्रवार के दिन वृषभ राशि वालों को ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। अच्छी बात ये रहेगी कि आपके सहकर्मी आपका पूरा साथ देंगे। माता जी की सेहत बिगड़ने से चिंता होगी। आपको खानपान में संयम रखने की आवश्यकता है। ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन जातक के लोगों के लिए आज यानी 20 दिसंबर शुक्रवार का दिन लाभदायक रहने वाला है। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत्त लोगों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। धन लाभ मिलने से खुशी होगी। धैर्य और साहस के साथ काम करेंगे तो फायदा होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपका साझेदारी में कोई काम करना बेहतर होगा।
कर्क राशि (Cancer)
बात करें कर्क राशि वालों की तो आज का टेंशन भरा रहने वाला है। आपको किसी परेशानी के होने के कारण समस्या रहेगी। शारीरिक कामों में आपको समस्या हो सकती है जिसके कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। आपको किसी दूर रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। काम में ढील देने से बचें नहीं तो समस्या आएगी।
सिंह राशि (Leo)
20 दिसंबर के दिन जातकों के लिए कमजोर रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी काम में सोच समझकर इनवेस्टमेंट करें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याएं आ रही तो अनुभवी लोगों से बात कर सकते हैं।
कन्या राशि (Virgo)
आज 20 दिसंबर यानी शुक्रवार का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको किसी काम में बेवजह बातें करने से बचना होगा। ऑफिस में सोच समझकर ही बोलें। आपको तरक्की की राह पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आपने पार्टनर से कोई वादा किया था तो समय रहते आप उसे पूरा कर सकते हैं।
तुला राशि(Libra)
आज यानी 20 दिसंबर को तुला राशि का दिन समस्याओं से भरा रहेगा। आपको संतान के करियर को लेकर टेंशन बनी रहेगी। परिवार के सदस्य भी प्रॉपर्टी को लेकर आपस में उलझ सकते हैं। आपके पिताजी की सलाह आपके लिए बेहतर रहेगी। किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज 20 दिसंबर के दिन वृश्चिक जातकों को अपने इनकम सोर्स बढ़ाने में ध्यान देना होगा। आपके सहयोगी आपके हर काम में साथ देंगे। आपको किसी की कही सुनी बातों में ध्यान देने से बचना होगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। अपने पार्टनर के साथ खुशी मानने बाहर जा सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius)
आज शुक्रवार 20 दिसंबर का दिन धनु राशि वालों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। माता - पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा।
मकर राशि (Capricorn)
आज यानी शुक्रवार का दिन मकर राशि वालों के लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने मनमाने स्वभाव के कारण परेशान हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों को आपकी आदत पसंद नहीं आएगी। जीवनसाथी से भी खटपट होने की संभावना है। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, कार्य क्षेत्र में आपको किसी बात के लिए विरोधी झूठा साबित करेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius)
20 दिसंबर शुक्रवार का दिन कुंभ राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे। ऑफिस में नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपने सहकर्मियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। आप किसी काम को लेकर कोई लोन आदि अप्लाई कर सकते हैं, जो सफल होगा।
मीन राशि(Pisces)
आज 20 दिसंबर यानी शुक्रवार का दिन मीन राशि के जातकों को एकाग्र होकर जुटना होगा। संतान पक्ष आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। कोई पुरस्कार मिलने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका बिजनेस भी पहले से ज्यादा ग्रो करेगा। माताजी की सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। दीर्घकालीन योजनाएं फलीभूत होगी जिससे आपको लाभ मिलेगा।