आज का राशिफल: मेष और सिंह सहित इन राशियों का दिन रहेगा खुशनुमा, पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
Rashifal 21 December 2024: आज यानी 21 दिसंबर को शनिवार का दिन बहुत विशेष है। मेष राशि वालों के काम की वाहवाही होगी हालांकि उसके बाद भी आप परेशान रहेंगे। आइए जानते हैं आज मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल कैसा रहेगा?
मेष राशि(Aries)
मेष राशि वाले आज यानी 21 दिसंबर शनिवार का दिन खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपने जीवनसाथी की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं नहीं तो उसमें गड़बड़ी हो सकती है। आपको नौकरी से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृषभ राशि (Taurus)
आज यानी 21 दिसंबर शनिवार के दिन वृषभ राशि वालों का ठीक ठाक रहने वाला है। आप जीवनसाथी को कहीं डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। परिवार में सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आपको अपने खर्च में लगाम लगाने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि (Gemini)
आज 21 दिसंबर का दिन मिथुन राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है। संतान पक्ष को नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकती है। मित्रों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीददारी कर सकते हैं। किसी काम को लेकर दिल की जगह दिमाग से सोचें फायदा होगा।
कर्क राशि (Cancer)
21 दिसंबर यानी शनिवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए बढ़िया रहेगा। आप किसी सामाजिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। आपके नाम का चारों ओर चर्चा होगी। आप किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड न रहें। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है।
सिंह राशि (Leo)
आज यानी शनिवार 21 दिसंबर को सिंह राशि वाले खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस में चार चांद लगेंगे क्योंकि आपकी योजनाएं फलीभूत होगी। परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा। वरिष्ठ सदस्य आपको काम को लेकर कोई सलाह देंगे जो कि आगे चलकर खूब लाभदायक होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई से ज्यादा खेलों में मन लगेगा।
कन्या राशि (Virgo)
21 दिसंबर यानी शनिवार का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला जुला रहेगा। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपकी संतान की सेहत पर आपको पूरा ध्यान देगा होगा। किसी नए काम को शुरू करने का सही समय है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपके खर्च बढ़ने से टेंशन होगी।
तुला राशि(Libra)
सभी 21 राशियों में से एक तुला राशि भी है जिनका आज यानी 21 दिसंबर शनिवार का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम को देखने जा सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रम में आपकी रुचि खूब रहेगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं को गति मिलेगी। आपको अपने किसी काम को लेकर यदि कोई टेंशन है तो सीनियर्स से बात करेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक जातक वालों को आज यानी 21 दिसंबर शनिवार का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत्त लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आपका वैवाहिक जीवन में खुशनुमा रहेगा। वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें ।
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों की बात करें तो 21 दिसंबर शनिवार का दिन अच्छा रहने वाला है। आपके धन दौलत में बढ़ोत्तरी होगी। आप अपने जीवनसाथी के लिए कपड़े और जेवरात खरीद सकते हैं। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोगों को फायदा होगा। भाई बहन के बीच प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी।
मकर राशि (Capricorn)
21 दिसंबर यानी शनिवार का दिन मकर जातक के लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप जीवनसाथी के लिए कुछ गिफ्ट वगैरा लेकर जाएंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो सेहत खराब होने की संभावना है। वरिष्ठ लोग आपको उचित मार्गदर्शन देंगे, इसलिए आप उनकी सलाह पर चलेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius)
आज 21 दिसंबर यानी शनिवार का दिन कुंभ जातकों के लिए ठीक ठाक रहने वाला है। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदने व बेचने की योजना बना रहे थे, तो वो जल्द पूरा होगा। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार धन व्यय करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के साथी किसी रोमांटिक मूड में रहेंगे। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिसमें आप अवश्य रूप से शामिल होंगे।
मीन राशि(Pisces)
अंत में अब बात करें मीन राशि की तो आज यानी 21 दिसंबर शनिवार का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोई निर्णय सोच समझ कर लेने की आवश्यकता है। इससे आपके काफी काम प्रभावित होंगे। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।