J&K : पुलवामा में जैश का IED एक्सपर्ट समेत 3 ढेर
दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने बुधवार तड़के पुलवामा में कंगन दादूर्स में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सभी निकास मार्गों को सील कर दिया और घर-घर में तलाशी शुरू की और इस दौरान आतंकवादियों के साथ सामना हुआ है। इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की रिपोर्ट थी। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस बीच, इलाके में अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। निकटवर्ती क्षेत्रों में विरोध- प्रदर्शन की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।