Mobile Phone: एक पुराना सा मोबाइल फोन आपको बना देगा लखपति, पाया जाता हैं इतना किलो सोना

एक पुराना सा मोबाइल फोन आपको बना देगा लखपति, पाया जाता हैं इतना किलो सोना
X
चौंकिए आपका ही पुराना मोबाइल आपको मालामाल बन सकता है इसमें सोने जैसी कई चीजे शामिल होती है।

Gold in Old Mobile: डिजिटल दुनिया में हर कोई स्मार्टफोन के दीवाने हो गए हैं खाने-पीने की जरूरत के साथ ही मोबाइल की आदत हर किसी को हो गई है इसके बिना शायद ही किसी की जिंदगी पूरी होती है। कई बार ऐसा होता है कि, हम पुराने मोबाइल को चला कर काफी बोर हो जाते हैं और पुराने मोबाइल को कबाड़ का माल समझते हुए फेंक देते हैं। लेकिन चौंकिए आपका ही पुराना मोबाइल आपको मालामाल बन सकता है इसमें सोने जैसी कई चीजें शामिल होती है।

जानें स्मार्टफोन में कौन सी चीज पाई जाती है

आपको बताते चलें कि, स्मार्टफोन में सोने की तरह ही कई चीजें पाई जाती है।आईफोन में लगभग 0.34 ग्राम चांदी, 0.034 ग्राम सोना, 15 ग्राम तांबा, 0.015 ग्राम प्लैटिनम और 25 ग्राम एल्युमिनियम लगा होता है. फोन को तैयार करने में प्लास्टिक के अलावा कांच और भी कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 10 लाख फोन से लगभग 34 किलो सोना, 350 किलो चांदी, 16 टन तांबा, और 15 किलो प्लैटिनम निकाला जा सकता है।

क्या हम निकाल सकते हैं सोना

आपको बताते चलें कि, पुराने से मोबाइल फोन में से सोना जैसी चीजों को आसानी से निकाला जा सकता हैं या नहीं इसे लेकर सवाल सामने आता है। लेकिन इसे खास जानकारी देते चले तो, फोन में सोने की मात्रा बहुत ही ज्यादा कम होती है, ऐसे में सोने की ज्यादा मात्रा के लिए बहुत सारे स्मार्टफोन्स की जरूरत होगी। सोना निकालना इतना आसान भी नहीं है इसे निकालने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत होती हैं।

Tags

Next Story