गौरव भरा पल : देश में 50 फीसदी आबादी को लगी वैक्सीन के दोनों डोज
नई दिल्ली। देश में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 50 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। रविवार को इस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह गौरव भरा पल है कि भारत के 50 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। हम साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ यह जंग जीत लेंगे।
गौरतलब है कि देश में 18-44 वर्ष के समूह में अबतक 46.67 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज और 24 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज भी ली है। इसके साथ 45 से 59 उम्र के समूह में अबतक 18 करोड़ से ज्यादा ने पहली डोज और 12 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। वहीं, 60 साल से ऊपर के उम्र समूह में अबतक 11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पहली डोज और आठ करोड़ से ज्यादा लोगों ने दूसरी डोज ली है।