21 राज्यों में तेजी से घट रही नए मरीजों की संख्या, केरल समेत चार राज्य बढ़ा रहे चिंता
नईदिल्ली। देश में जहां कोरोना के नए और एक्टिव मामले कम होते जा रहे हैं, वहीं, केरल समेत चार राज्यों में अभी भी स्थिति चिंताजनक है। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में देश के कुल मामलों में 61 फीसदी एक्टिव मामले इन्हीं राज्यों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं।
गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 61.25 प्रतिशत एक्टिव मामले चार राज्यों से रिपोर्ट हो रहे हैं। केरल सहित चार राज्यों में 50 हजार से अधिक एक्टिव मामले हैं। 11 राज्यों में एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार से 50 हजार के बीच है और 21 राज्यों में दस हजार से कम एक्टिव मामले हैं।
लव अग्रवाल ने बताया कि केरल में सबसे ज़्यादा 2,50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 86,000, तमिलनाडु में 77,000 और कर्नाटक में 60,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि भारत में पिछले एक हफ्ते में औसतन 96,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 66,084 नए कोविड मामले दर्ज़ हुए। देश में 7.9 लाख सक्रिय मामले हैं। पिछले चार दिनों से देश में एक लाख से कम मामले दर्ज़ हुए हैं।