देश में 20% व्यस्क आबादी को लग चुकी वैक्सीन की दोनों डोज, 62% ले चुके है पहली खुराक

देश में 20% व्यस्क आबादी को लग चुकी वैक्सीन की दोनों डोज, 62% ले चुके है पहली खुराक
X
देश के 64 जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक

नईदिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोरोना के नए मामले कम होते जा रहे हैं। देश में आ रहे कोरोना के कुल मामले में 68 प्रतिशत मामले एक राज्य से ही रिपोर्ट हो रहे हैं। केरल में एक लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है। पिछले 11 सप्ताह से यह 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई । पांच राज्यों में 10 हजार से अधिक एक्टिव मामले हैं जिसमें महाराष्ट्र तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, मिजोरम शामिल हैं। राजेश भूषण ने बताया 64 जिले में अभी भी संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है जो चिंता का विषय है।

देश में 3631 पीएसए प्लांट होंगे शुरू -

देश में प्रेशर स्विंग ऑक्सीजन प्लांट(पीएसए) की जानकारी देते हुए राजेश भूषण ने बताया कि देश में कुल 3631 पीएसए प्लांट शुरू किए जा रहे हैं। इससे 4500 मीट्रिक टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाएंगा। केन्द्र सरकार के फंड से 1451 प्लांट शुरू किए जा रहे हैं, जिनसे 2200 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेंगे। वहीं, राज्यों व अन्य संसाधनों से 2140 पीएसए प्लांट शुरू किए जा रहे हैं जिससे 2289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल सकेगा। इन सबसे 1559 प्लांट कमिश्नड यानि चालु हो गए हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है।

62 प्रतिशत व्यस्कों को लगी टीके की एक खुराक -

राजेश भूषण ने बताया कि देश में 62 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 18.70 प्रतिशत व्यस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 99 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक टीके की खुराक दी जा चुकी है, फ्रंटलाइन वर्कर में यह आंकड़ा 100 प्रतिशत है। चंडीगढ़, लक्षद्वीप, सिक्किम, गोवा, हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत व्यस्कों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं लद्धाख, उत्तराखंड, केरल, दादरा नागर हवेली सहित दस राज्यों में यह आंकड़ा 85 प्रतिशत है। उन्होंने आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को आने वाले तीन महीनों में ठीक तरह से मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

Tags

Next Story