बिजनौर: क्रेटा कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दुल्हा - दुल्हन सहित सात लोगों की मौके पर हुई मौत

क्रेटा कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दुल्हा - दुल्हन सहित सात लोगों की मौके पर हुई मौत
X
एक कार और टेंपो(ऑटो) की टक्कर हो गई। जिसमें दुल्हा दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक कार और टेंपो(ऑटो) की टक्कर हो गई। जिसमें दुल्हा दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में से 6 लोग एक ही परिवार के थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर दुख जताया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक धामपुर के हरिद्वार - काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात 2 बजे यह हादसा हुआ। घना कोहरा होने के बाद भी कार ने ओवरटेक करने का प्रयास किया और ऑटो को ठोक दिया। हादसे में नवविवाहित जुड़े समेत 7 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद चीख पुकार मच गई।

इनकी हुई मौत

हादसे का शिकार हुआ परिवार मुरादाबाद से निकाह करके घर ऑटो से आ रहा था। हादसे में घर के मुखिया खुर्शीद (65) पुत्र सद्दीक और उनके बेटे दूल्हा विशाल(25), दुल्हन खुशी (22), हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मृतक खुर्शीद के साढ़ू मुमताज(32), साली रूबी (28) पत्नी मुमताज, बुशरा(11) पुत्री मुमताज की मौत हुई है। मृतकों में जिला मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह (45) पुत्र धर्मपाल सिंह शामिल हैं।


सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

CMO से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Tags

Next Story