बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज : प्रधानमंत्री

बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज : प्रधानमंत्री
X

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार में हैं। छपरा से उन्होंने अपनी रैली की शुरुआत की। पीएम मोदी ने यहां आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की पुरानी सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारी मतों से एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कथित जंगलराज के बहाने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को अपनी मां से पूछना चाहिए उस दौर की कहानी। पहले मां अपने बच्चों से शाम छह बजे के बाद कहा करती थी। घर आ जाओ बेटा, 'लकड़सुंघवा' आ जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में एक दौर में अपहरण का उद्योग काफी फल-फूल गया था। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप अपने वोट से बिहार को फिर से बीमार होने से जरूर बचाएंगे।

छपरा रैली को संबोधित करते हुआ प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकी रहीं? बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था। सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था। फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था।'

Tags

Next Story