Mp Betul: MP के बैतूल में कबाड़खाने में मिले जिंदा बम और 15 खोखे, 15 अगस्त से पहले पुलिस कर रही थी जांच

Mp Betul: MP के बैतूल में कबाड़खाने में मिले जिंदा बम और 15 खोखे, 15 अगस्त से पहले पुलिस कर रही थी जांच
X
एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया गया है और खजनापुर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।

Mp Betul: बैतूल। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में एक कबाड़खाने में जिंदा बम मिला है, बम के अलावा वहां 15 खाली खोल भी मिले हैं। घटना बैतूल के मुर्गी चौक इलाके की है। एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया गया है बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच की जा रही है। इसके साथ ही खजनापुर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार, खजनापुर के पास नईम का कबाड़खाना है। यहां पुलिस 15 अगस्त के मद्देनज़र कबाड़खाने की जांच करने पहुंची थी। 15 अगस्त के पहले यहां 12 अगस्त को मुख्यमंत्री मोहन यादव भैंसदेही के दौरे पर रहने वाले हैं। इसलिए पुलिस 15 अगस्त और मुख्यमंत्री के भैंसदेही दौरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर है। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को अधिकारियों ने कबाड़खाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें 15 बम के खोल और एक जिंदा बम मिला। विस्फोटकों की अधिकता की आशंका के चलते पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

इसके साथ वहां पर रह रहे नईम के परिवार को भी वहां से निकाल लिया गया है। स्थिति को संभालने के लिए नर्मदापुरम से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। पुलिस जबलपुर से संभावित लिंक की जांच कर रही है। एएसपी कमला जोशी ने बताया कि सभी संदिग्ध स्थलों की जांच की जा रही है। टीआई देवकरण डेहरिया ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण के दौरान एक बोरे में विस्फोटक जैसी वस्तुएं पाईं। इनमें से एक की पहचान जिंदा बम के रूप में हुई, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को तत्काल बुलाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रैप यार्ड मुर्गी चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। टीआई डेहरिया ने बताया कि जबलपुर में इसी तरह की घटनाओं के बाद वे बैतूल में स्क्रैप यार्ड पर कड़ी निगरानी रख रहे थे, क्योंकि वहां वायुसेना से जुड़े संस्थान हैं। पुलिस संभावित विस्फोटकों के लिए अन्य स्क्रैप यार्ड की भी जांच जारी रखेगी।

Tags

Next Story