विधानसभा चुनाव के पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें: जबरन वसूली मामले में विधायक नरेश बालियान हुए गिरफ्तार...

जबरन वसूली मामले में विधायक नरेश बालियान हुए गिरफ्तार...
X
दिल्ली के उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बालियान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पूछताछ कर रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जहां पार्टी एक तरफ़ अपनी छवि साफ़ करने में लगी है वहीं, दूसरी ओर इसका उलटा असर दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक विधायकों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। अब दिल्ली के उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बालियान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने पहले आप विधायक को हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उनसे नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पूछताछ कर रही है।

क्यों हुई नरेश बालियान की गिरफ़्तारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विधायक नरेश बालियान कथित वायरल ऑडियो मामले के पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के मामले में FIR NO.191/23 में हिरासत में लिया है।

बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया था ऑडियो क्लिप

दरअसल, पूरा मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने आप विधायक और गैंगस्टर का कथित ऑडियो जारी किया था। इस ऑडियो क्लिप में आप विधायक एक व्यापारी से पैसे ऐंठने और उसे डरने धमकाने की चर्चा कर रहे हैं। गौरव भाटिया ने केजरीवाल से सवाल करते हुए पूछा था कि क्या आप पार्टी ऐसे विधायकों से इस्तीफ़ा लेगी? उन्होंने यह भी कहा कि ये आप और उसके कार्यप्रणाली को दर्शाती है।

पुराना मामला बताकर नरेश बाल्यान ने दी सफाई

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश बाल्यान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह मामला वर्षों पुराना है और इसे हाईकोर्ट पहले ही "फर्जी और धमकी भरा ट्रैप" करार दे चुका है। उन्होंने कहा, "माननीय हाईकोर्ट ने चैनलों को इस खबर को हटाने का निर्देश दिया था। भाजपा अब पुराने फर्जी मामलों को उठाकर जनता को गुमराह कर रही है।"

Tags

Next Story