यूपी की ब्यूरोक्रेसी की बहुत बड़ी खबर: ACS राजेश कुमार सिंह को सभी पदों से हटाया, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

ACS राजेश कुमार सिंह को सभी पदों से हटाया, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
X

उत्तरप्रदेश। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़ी खबर सामने आई है। योगी सरकार ने शनिवार दोपहर को अपर मुख्य सचिव (ACS) राजेश कुमार सिंह को सभी पदों से हटा दिया गया है। राजेश सिंह अभी तक सहकारिता और कारागार विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में ACS राजेश कुमार सिंह को फटकार लगाई थी। इसके साथ ही उनके पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान, बीकेटी, लखनऊ के प्रमुख का दायित्व भी था। योगी सरकार ने उन्हें सभी पदों से हटाकर वोटिंग लिस्ट में डाल दिया है। उनके स्थान पर एमपी अग्रवाल को प्रमुख सचिव सहकारिता का चार्ज सौंपा गया है। अनिल कुमार गर्ग को प्रमुख सचिव कारागार का चार्ज मिला है। वेंकटेश्वर लू को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान, बीकेटी, लखनऊ के प्रमुख का चार्ज दिया गया है।

आईएएस राजेश कुमार सिंह 1991 बैच के अधिकारी हैं। 27 अगस्त को एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने राजेश कुमार सिंह को फटकार लगाई थी। उनके पास कारागार विभाग का भी चार्ज था। कैदियों की सजा माफ़ी मामले में गलत जवाब देने पर अदालत ने कहा था कि, आईएएस अधिकारी का झूठ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने राजेश कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए कहा था कि, "आप अनपढ़ नहीं है। आपको पता होना चाहिए कैदियों की सजा में छूट का क्या मतलब है।"

Tags

Next Story