Ashram 3 Part 2 Trailer: क्या बाबा निराला को अपनों से मिलेगा धोखा, आश्रम 3 के पार्ट 2 का ट्रेलर हुआ आउट
Ashram 3 Part 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 के दूसरे पार्ट का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। सामने आया ट्रेलर बड़ा धमाकेदार नजर आ रहा है जिससे हिंट मिला है कि, बाबा निराला की गद्दी को अपने ही हिला देंगे। या फिर बाबा का तिड़कम भी देखने को मिल सकता हैं। चलिए नजर डालते है ट्रेलर की ओर...
कैसा है पार्ट 2 का ट्रेलर
आपको बताते चलें , आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट कहानी को बदल देगा। 2 मिनट 18 सेकेंड के ट्रेलर में देखने के लिए मिला कि, पम्मी की वापसी हो गई है और बाबा ही पम्मी को जेल से रिहा करवाएंगे. बाबा पम्मी के रूप पर शुरू से ही मोहित हैे, लेकिन इस बार पम्मी के रूप का जादू ना सिर्फ बाबा निराला की गद्दी हिलाएगा बल्कि भोपा स्वामी भी उसके जादू में गिरफ्तार होते दिखाई देंगे। पम्मी के साथ मिलकर ही बाबा का भरोसेमंद साथी भोपा स्वामी दगा कर सकता है।
कमाल दिखा चुके हैं एक्टर बॉबी
आपको बताते चलें कि, लंबे समय बाद एक्टर बॉबी देओल आश्रम वेब सीरीज के जरिए ही दमदार वापसी किए थे। जहां आश्रम वेब सीरीज की कहानी सभी दर्शकों को पसंद आई। इसके बाद इसके एक दो सीजन और बने जो बड़े ही धमाकेदार है। इसके अलावा एक्टर बॉबी देओल ने एनिमल फिल्म में विलेन की भूमिका में अलग ही छाप छोड़ी थी।