Ground Zero Trailer: BSF जवान की भूमिका में नजर आएंगे एक्टर इमरान हाशमी, जबरदस्त डायलॉग्स ने खींचा ध्यान
Ground Zero Trailer: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है इस बीच आज बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में एक्टर आर्मी अफसर यानी बीएसएफ जवान की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि, फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई है, जिसमें एक्टर डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं।
जानिए फिल्म से जुड़ी जानकारी
आपको बताते चलें कि, फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की बात की जाए तो, एक्शन के साथ साथ फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है। बताते चलें कि, कमान तेजस देओस्कर की डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। बताया जा रहा है कि मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना , साई ताम्हणकर, जोया हुसैन जैसे और भी कमाल के एक्टर्स इस फिल्म में शामिल है. फिल्म का टीजर मार्च के आखिर में रिलीज हुआ था. ‘ग्राउंड जीरो’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
आपको बताते चलें कि, फिल्म की रिलीज की बात करें, तो ये फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा हैं कि, इस फिल्म की कहानी साल 2001 की है, जिसमें कश्मीर में 70 फौजियों को मार दिया गया था. एक्सेल मूवीज ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का डायलॉग लिखते हुए इसके ट्रेलर को शेयर किया है।