India's Got Latent: गधे पर बिठाना चाहिए’... यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर बरसे एक्टर मुकेश खन्ना, कही बात
![गधे पर बिठाना चाहिए’... यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर बरसे एक्टर मुकेश खन्ना, कही बात गधे पर बिठाना चाहिए’... यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर बरसे एक्टर मुकेश खन्ना, कही बात](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472539-makar-sankranti202502112145100000.webp)
Actor mukesh Khanna: हाल ही में इंडिया गोट लेटेंट यूट्यूब शो में आए मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के बयान से जहां पर हलचल मची हुई है वही टीवी के शक्तिमान कहे जाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना का बयान सामने आए हैं जहां पर रणवीर जमकर बरसे हैं। चलिए जानते हैं पूरी खबर...
सोशल मीडिया पर एक्टर ने किया पोस्ट
आपको बताते चले कि, एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर खरी खोटी सुनाई है। पोस्ट में लिखा कि, ये बहुत दुख की बात है कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे एक सक्सेसफुल यूट्यूबर ने इंडियाज गॉट लेटेंट जैसे शो में ऐसा भद्दा बयान दिया है. इस एक बयान से पूरे देश में गुस्से के माहौल है. उन्होंने कहा हमारे देश के युवाओं को फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के साथ खिलवाड़ करने का मौका मिल गया है. उन्हें इसकी कीमत का अहसास नहीं है. ये कोई पहली बार नहीं है कि लिमिट क्रॉस हुई है।
ऐसे लोगों को गधे पर बिठाना चाहिए
आगे एक्टर ने लिखा कि, एक गंभीर मामला है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. ऑफेंडर्स को इस चीज के लिए सजा दी जानी चाहिए, ताकी लोग ऐसे अश्लील और गैरजिम्मेदाराना बयान देने से बचें। मेरे पास ऐसे लोगों के लिए एक सजा है. ऐसे लोगों का मुंह काला करके उन्हें गधे पर बिठाकर शहर में घुमाना चाहिए. दोबारा ऐसा कोई नहीं करेगा।