Sikandar Teaser Out: बारहसिंघा के सींग लगाए दुश्मनों को मारते नजर आए भाईजान, लॉरेंस बिश्नोई को दी चेतावनी
Sikandar Teaser Out: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसमें सलमान खान एक नए अंदाज में नजर आए हैं। टीजर में बारहसिंघा का सींग लगाए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चेतावनी दे रहे हैं।
कैसा है फिल्म का टीजर
अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर धमाकेदार नजर आ रहा है। जिसमें सलमान मशीन जैसे दिखने वाले इंसानों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान एक म्यूजियम से गुजर रहे हैं जहां एक बड़ा सा बंदूकों का कैबिनेट है। इसके अलावा वहां चार आदमी भी मौजूद हैं, जो लड़ाकों का वेश धरकर वहां खड़े हैं। वो चेहरे पर मास्क, सिर पर बारहसिंगा के सींग वाला हेलमेट और हाथों में बंदूक लिए हुए हैं।
सलमान के इस डायलॉग ने किया बिश्नोई को अलर्ट
यहां पर एक्टर सलमान खान को एक खास डायलॉग बोलते भी सुना जा सकता है। वह कहते हैं, 'बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।' इसके बाद वे लगातार बारहसिंघा के सींग लगाए हुए खलनायकों को मौत के घाट उतारते नजर आए है।इस डायलॉग से लॉरेंस के लिए चेतावनी जैसा लग रहा है। टीजर के बैकग्राउंड में 'हर दिल का वो एक दिलावर, जाने जिगर वो है सिकंदर, अलग अंदाज में फिरता है बंजर बंजर, वो है डॉन सिकंदर' गाना बज रहा है।