सनी देओल की सफाई : दिल्ली हिंसा में आरोपी माने जा रहे दीप सिद्धू से नहीं कोई रिश्ता
नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है। दीप सिद्धू को कथित रूप से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का करीबी बताया जा रहा है। दिल्ली हिंसा में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आये दीप सिद्दू के साथ नाम जुड़ने के बाद सांसद देओल ने ट्वीट कर इसे नकार दिया है।
सनी देओल ने आज ट्वीट कर कहा -आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसंबर को, ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द।'
सनी देओल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। गौरतलब है सनी देओल ने साल 2019 में पंजाब में गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उस समय एक्टर दीप सिद्धू उनके सहयोगी हुआ करते थे, लेकिन सनी देओल ने पिछले साल दिसंबर में दीप सिद्धू के किसान आंदोलन में शामिल होने के बाद से उनसे किनारा कर लिया था।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
जय हिन्द