Jatt Movie: गदर के बाद अब जाट से कोहराम मचाएंगे एक्टर सनी देओल, ओपनिंग डे पर करेगी इतनी कमाई
jatt Movie Update: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ग़दर 2 के बाद से अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं साल 2023 में गदर से उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया था वहीं पर आप जाट फिल्म को लेकर सुर्खियां तेज की है। हाल ही में जाट फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे देखकर हर कोई इस धमाकेदार फिल्मों में गिन रहा है। अनुमान के मुताबिक, फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती हैं चलिए जानते हैं...
कौन - कौन आएगा फिल्म में नजर
आपको बताते चलें कि, इस फिल्म में एक्टर सनी देओल लीड रोल में रहेंगे तो फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड विलेन के रोल में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में एक्टर विनीत कुमार सिंह ने भी अपनी अपीयरेंस से सभी का ध्यान खींचा है। ट्रेलर के अनुसार जानें एक्टर सनी देओल के अपोजिट सैयामी खेर नजर आई हैं जो पुलिस का किरदार निभा सकती है।
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट आगामी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि, गदर 2 के साथ सनी देओल ने अपने करियर की पहली 500 करोड़ी फिल्म दी इसके अलावा वे 500 करोड़ी फिल्म देने वाले सबसे उम्रदराज बॉलीवुड एक्टर भी बनें।