Adani Power: बिजली बिल बकाया पेमेंट पर अडानी पावर की बांग्लादेश को चेतावनी, चार दिन की दी मोहलत
Bangladesh Electricity: बांग्लादेश में अभी भी हालात सुधरे नहीं है वहीं पर हाल ही में अडानी पावर ने चेतावनी जारी की है। अडानी ने बिजली बिल के बकाया पेमेंट को लेकर चार दिन के अंदर पेमेंट जमा करने की बात कही है। इसके अलावा पहले ही अडानी ने बिजली की आपूर्ति भी कम कर दी है। बताया जा रहा हैं कि, बांग्लादेश ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाए रुपए को लेकर कार्रवाई की है।
इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में की कटौती
यहां पर बांग्लादेश के पावर ग्रिड के डेटा के अनुसार मिली जानकारी में बताया गया कि, गुरुवार रात से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में यह कटौती की है। इस कटौती से बांग्लादेश को एक रात में 1,600 मेगावाट से ज्यादा की पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। 1,496 मेगावाट का बांग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है।
बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने बताया कि हमने पुराने बिल चुका दिए हैं, लेकिन जुलाई से अडाणी के चार्जेज हर हफ्ते 22 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गए। जबकि PDB लगभग 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है, जिसके चलते बकाया राशि बढ़ती जा रही है।