Srilankan Airlines video: इंटरनेट पर छाया श्रीलंकन एयरलाइंस का ये विज्ञापन, नजर आया श्रीराम और रामायण से कनेक्शन
Srilankan Airlines Ad: सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं हाल ही में श्रीलंका एयरलाइंस का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है जिसका कनेक्शन भगवान श्री राम और रामायण से लगा हुआ है। इंटरनेट पर छाए इस विज्ञापन को देखकर भारतीयों ने जमकर कमेंट्स भी किए हैं।
जानिए कैसा है विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे श्रीलंकन एयरलाइंस के इस विज्ञापन में श्रीलंका के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों को प्रदर्शित करते हुए भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की गई है। वहीं पर विज्ञापन में रामायण से जुड़े स्थानों को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया है, जिसमें भगवान राम, रावण और हनुमान से जुड़ी कथाओं को दर्शाया गया है। वीडियो में राम सेतु, रावण की गुफा और रुमासाला पहाड़ी जो अपनी औषधीय जड़ी-बूटियों के लिए प्रसिद्ध है, जैसे स्थलों को दिखाया गया है. यह विज्ञापन रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया पसंद
यहां पर इस विज्ञापन को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर रिएक्शन सामने आए हैं। एक यूजर ने इन ऐतिहासिक स्थानों को संरक्षित करने के लिए श्रीलंका का धन्यवाद किया। दूसरे यूजर ने लिखा, इस विज्ञापन ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए अब श्रीलंका मेरी लिस्ट में है। बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं।