5G सर्विस के बाद मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, जानिए कितनी आसान हो जाएगी आपकी जिंदगी ?

5G सर्विस के बाद मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, जानिए कितनी आसान हो जाएगी आपकी जिंदगी ?
X

नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार पूर्वाह्न करीब 11ः35 बजे यहां प्रगति मैदान में 5जी सेवा लॉन्च की। इसी के साथ भारत संचार क्रांति में बड़ी छलांग लगाते हुए टेक्नोलॉजी के नए युग में प्रवेश कर गया। प्रधानमंत्री के इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण के उद्घाटन पर हुई इस लॉन्चिंग से समारोह स्थल तालियों से गूंज उठा।। यह पहली बार है, जब देश में किसी जगह पर 5जी का सफलतापूर्वक इस्तेमाल हुआ।

ऐसे में ये जानना जरुरी है की आखिर 5G क्या है और इससे हमारे दैनिक जीवन में क्या बड़े बदलाव होंगे ? कब तक ये पूरे देश शुरू हो जाएगा ? 5G स्पीड के अलावा और कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

क्या है 5G -

आइए सबसे पहले समझते है की ये 5G क्या है। 5G अब तक का सबसे आधुनिक स्तर का नेटवर्क है, जिसके अंतर्गत इंटरनेट स्पीड सबसे तेज होगी। ये पहले से कई गुना अधिक नेटवर्क संभाल सकेगा। यह निचली फ्रीक्वेंसी के बैंड से लेकर हाई बैंड तक की वेव्स में काम करेगा। यानी इसका नेटवर्क ज्यादा व्यापक और हाई-स्पीड होगा।जोकि 3G और 4G की तुलना में कई गुना अधिक होगा।

क्या पड़ेगा असर -

देश में 5G सर्विस आने के बाद इंटरनेट यूजर्स को बड़ा लाभ होगा। इससे बेहतर कॉल कनक्टिविटी, फ़ास्ट सर्चिंग,यूजर्स मूवी और अन्‍य चीजों को चुटकियों में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही टीवी प्रोग्राम, मल्‍टीमीडिया आदि हाई क्‍वालिटी में देख पाएंगे। कृषि, यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते है। 5G टेक्नोलॉजी हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए भी एक उम्मीद की किरण दिखा रही है। 5G में अपलोड स्पीड भी एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी, जो कि 4G नेटवर्क में सिर्फ 50 एमबीपीएस तक ही है।

अलेक्सा का बढ़ेगा उपयोग -

देश में 4G सेवा आने के बाद अलेक्सा और गूगल होम जैसे डिवाइसेस मार्केट में आए थे। अब 5G आने के बाद इनके उपयोग में बढ़ोत्तरी है। जिसका सीधा अर्थ है आपकी जिंदगी पहले से कई गुना अधिक आसान हो जाएगी। इसके अलावा मार्केट में सिक्‍योरिटी से जुड़े नए इक्विपमेंट भी लांच हो सकते है। साथ ही गेमिंग के क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा हो सकती हैं।

पहले चरण में 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत हुई है -

  • दिल्ली
  • कोलकाता
  • मुंबई
  • चेन्नई
  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • चंडीगढ़
  • गांधीनगर
  • गुरुग्रं
  • हैदराबाद
  • जामनगर
  • लखनऊ
  • पुणे

वर्तमान में देश में एयरटेल और जियो 5G सर्विस प्रदान करेंगी। एयरटेल ने कहा है कि वह 2023 तक सभी प्रमुख शहरों में 5G सेवाएं देना शुरू कर देगा। वहीँ जियों ने इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन कंपनियों का दावा है की दीपावली तक सभी 13 शहरों में सेवा शुरू हो जाएगी।

Tags

Next Story