दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के बाद कांग्रेस - भाजपा ने एक दूसरे पर लगाए आरोप, सच्चाई ये है

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के बाद कांग्रेस - भाजपा ने एक दूसरे पर लगाए आरोप, सच्चाई ये है
X

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल - 1 हादसा

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल - 1 पर हुए हादसे की जांच के लिए विभागीय आदेश भी दे दिए गए हैं।

नई दिल्ली। IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल - 1 पर हुए हादसे के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है। कांग्रेस के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि, जिस टर्मिनल की छत गिरी है उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था। विपक्ष इसमें भ्रष्टाचार और नियमों का पालन न करने का आरोप लगा रहा है लेकिन केंद्र सरकार भी जवाब के साथ तैयार है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा कि, 'मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर के ढहने के लिए भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो मोदी जी और भाजपा के "विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर" बनाने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं! 10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का उद्घाटन किया, तो उन्होंने खुद को "दूसरी मिट्टी का इंसान" कहा। ये सारी झूठी वाहवाही और बयानबाजी सिर्फ़ चुनाव से पहले रिबन काटने की रस्मों को पूरा करने के लिए थी! दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के पीड़ितों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ। उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता।'

कांग्रेस के इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल की जो छत गिरी है उसका उद्घाटन पीएम मोदी ने नहीं किया था। उन्होंने बताया कि, जो हिस्सा गिरा है उसका निर्माण और उद्घाटन साल 2009 में UPA की सरकार के समय हुआ था।'

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने आगे कहा कि, "टर्मिनल हादसे में जांच शुरू हो गई है। हम इसकी जांच के लिए विभाग से विशेषज्ञों को भी बुलाएंगे। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हम देश भर के सभी एयरपोर्ट भवनों का निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो। समीक्षा बैठक बुलाई गई है, मृतकों को 20 लाख रुपये और घायलों को 3-3 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। हम अस्पताल में भर्ती घायलों की देखभाल कर रहे हैं...एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं।

कैसे हुआ हादसा :

शुक्रवार तड़के ही दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया था। तेज बारिश के कारण टर्मिनल - 1 की छत गिर गई थी। इसके चलते कई लोग घायल हुए थे। एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

Tags

Next Story