Sky Force Trailer: अक्षय की नई फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज, जानिए थियेटर्स में कब आएगी पूरी मूवी?
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और वीर कपाड़िया दिखाई दे रहे हैं। वीर की ये डेब्यू फिल्म है। वहीं, सारा अली खान इससे पहले कई देश भक्ति फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रोंगटे खड़ा कर देने वाला ये ट्रेलर देशभक्ति और एक्शन से भरा हुआ है।
ट्रेलर में क्या है खास?
2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में आपको कुछ खास नया नहीं दिखने वाला है। ट्रेलर में ज्यादातर शॉट एरियल हैं जो कहीं न कहीं पहले भी आपने देखे होंगे। ट्रेलर देशभक्ति से भरा है। इसमें भाई जैसे ऑफिसर को खोजने का प्रयास और उसमें सरकार का नजरअंदाज करना कुछ नया फील तो नहीं देगी, हालांकि उसके लोग जरूर बदल जाएंगे। ट्रेलर के अंत में ये मेरे वतन के लोगों गाना बैक ग्राउंड में चलता है।
क्या है फिल्म की कहानी?
स्काई फोर्स फिल्म में सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले की कहानी दिखाई गई है। सरगोधा में एयर स्ट्राइक करने के पहले जवानों में कैसा जज्बा था, पाकिस्तान से क्या जवाब आया? उसके बाद एक जवान जब किसी दुश्मन देश की सीमा में छूट जाए उसे लाना कितना मुश्किल होता है। यही कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी।
कब आएगी फिल्म और स्टार कास्ट
स्काई फोर्स फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के मैडॉक फिल्म्स ने डायरेक्ट किया है। दिनेश विजान, अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर कपाड़िया, सारा अली खान के अलावा निमरत कौर भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। इस फिल्म को 24 जनवरी, 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।