Kolkata Doctor Murder Case: महिला डॉक्टर से रेप व हत्या के बाद सड़क पर उतरे डॉक्टर, ममता बजर्नी ने कहा...
कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप व हत्या की घटना से आक्रोशित मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ सड़क पर प्रदर्शन कर रहा है। स्टाफ आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें सख्त सजा देने की मांग कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। पीड़िता मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा थी, सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि वह गुरुवार रात ड्यूटी पर थी।
इस मामले में शनिवार को संजय रॉय नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया भी गया है।
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने शनिवार को पुष्टि करते हुए कहा कि कि छात्रा यौन उत्पीड़न की शिकार थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ।
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital incident | Kolkata, West Bengal: Additional Commissioner of Police Murli Dhar says, "We have registered a case under Section 103 (1) and 64, BNS (Bharatiya Nyaya Sanhita) 2023. It is a case of homicide as well as sexual assault. Our… pic.twitter.com/kd5T9vzgyG
— ANI (@ANI) August 10, 2024
उन्होंने पीड़ित परिवार को यह आश्वासन भी दिया कि अगर उन्हें लगता है कि मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी से करवानी चाहिए तो पुलिस इसके लिए भी तैयार है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुरली धर ने कहा, "हमने धारा 103 (1) और 64, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। यह हत्या के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी मामला है। हमारी जांच पारदर्शी तरीके से सही दिशा में चल रही है। आगे जो भी घटनाक्रम होगा, हम आपको कानून के मुताबिक बताएंगे।"
छात्रों ,एवं कॉलेज स्टॉफ का विरोध प्रदर्शन
#WATCH Kolkata, West Bengal | Nurses hold a rally demanding justice after a woman post-graduate trainee (PGT) doctor was found dead inside the seminar hall of government-run RG Kar Medical College and Hospital on Friday, August 9 pic.twitter.com/VJfw1x6wLo
— ANI (@ANI) August 10, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र व स्टॉफ ने इस जघन्य अपराध के विरोध में सड़को पर उतर आए हैं,
जूनियर डॉक्टरों के एक वर्ग ने यह भी घोषणा की है कि अस्पताल में सुरक्षा की कमी के कारण वे काम नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने यह भी दावा किया कि अस्पताल का केवल आपातकालीन वार्ड ही खुला रहेगा।
#WATCH | Medical student found dead RG Kar Medical College & Hospital in Kolkata | Students of RG Kar Medical College & Hospital take out a candle march in the city. pic.twitter.com/a5j6SIt1MG
— ANI (@ANI) August 9, 2024
दोषियों को फांसी दी जाएगी - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए कहा है कि “यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित है, मैंने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो दोषियों को फांसी की सजा दी जाएगी।”