चीन ने ओलंपिक मशाल गलवान मुठभेड़ के सैनिक को सौंपी, भारत ने किया बहिष्कार
X
By - स्वदेश डेस्क |3 Feb 2022 5:58 PM IST
नईदिल्ली। चीन सीमा विवाद से लेकर खेल के मैदान पर भी राजनीति कर रहा है। उसने एलएसी पर जारी तनाव के बीच ऐसा कदम उठाया है। जिसके बाद भारत ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।
दरअसल, चीन ने भारत के साथ पिछले साल गलवान घाटी हुई मुठभेड़ में शामिल रहे एक सैन्य कमांडर को ओलंपिक टॉर्च का वाहक बनाया था। ग्लोबल टाइम्स की खबर से इस बात का खुलासा हुआ है। जिसके बाद भारत ने चीन के इस कदम पर नाराजगी जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बगची ने ऐलान की भारत के राजदूत बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे।
Next Story