Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले पर अमित शाह की अहम बैठक, वर्तमान हालातों की ली जानकारी

मणिपुर हिंसा मामले पर अमित शाह की अहम बैठक, वर्तमान हालातों की ली जानकारी
X
Manipur Violence: मणिपुर में लगातार बढ़ती जा रही हिंसा पर आज अमित शाह ने अहम बैठक की l

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को देखते हुए आज राजधानी दिल्ली में अमित शाह ने समीक्षा बैठक की l इस समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ने अधिकारियों से मणिपुर के हालातों के बारे में जानकारी ली l साथ ही अधिकारियों से यह भी कहा कि मणिपुर में वो शांति बनाए रखने की कोशिश करें l मणिपुर में हुई घटना के बारे में बात करें तो हिंसक घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं l 11 नवंबर को एक शिविर के अंदर से छह लोग एक साथ गायब हो गए जिसको लेकर कुकी समुदाय के ऊपर आशंका जतायी गई l उसके बाद से ही मैतेयी समुदाय ने मामले को लेकर विवाद करना शुरू किया और बाद में वो विवाद इतना विवाद बढ़ गया कि अब सेना को वहां भेजा जा रहा है l

CRPF महानिदेशक मणिपुर रवाना

जिस तरह से मणिपुर के हालात बनें हुए हैं उसको लेकर यही कहा जा रहा है कि अगर जल्द ही सरकार कोई कड़ा कदम नहीं उठाती तो विवाद को संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा l आज यानी रविवार को सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल मणिपुर रवाना हुए हैं l बता दें कि शनिवार को हालात इतने ज्यादा खराब हो गए थे कि प्रदर्शनकारियों ने 6 मंत्रियों के घरों पर हमला कर दिया था l उनके सामानों को भी तोड़फोड़ कर दी थी l

सात जिलों में इन्टरनेट हुए बंद

जिस तरह से मणिपुर के वर्तमान हालात बने हुए हैं उसे देखते हुए राज्य सरकार ने सात जिलों में इन्टरनेट बंद कर दिए हैं l साथ ही कई जगहों पर कर्फ्यू भी लगा दिए गए हैं l ताकि प्रदर्शनकारी ज्यादा नुकसान न पहुंचा सकें l फिलहाल राज्य में शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है l

Tags

Next Story