अंजू के पति का बड़ा बयान, मेरे बच्चे उस देश में नहीं जाना चाहते जहां आजादी नहीं
ग्वालियर, न.सं.। मेरे बच्चे उस देश में नहीं जाना चाहते हैं जहां आदमी को आजादी नहीं। मेरी बेटी काफी होनहार है और वह सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उन्हें देखने के बाद उसका साफ कहना है कि पाकिस्तान में तो किसी भी सूरत में नहीं जाना है। जिस देश सेे हमेशा से हमारे रिश्ते कड़वे रहे हैं और लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं उसके बारे में तो सोचना भी नहीं है। यह कहना है अंजू थॉमस उर्फ फातिमा के पति अरविंद मीणा का।
भिवाड़ी निवासी अरविंद कुमार से स्वदेश संवाददाता ने जब अंजू द्वारा बच्चों को भारत आकर अपने साथ ले जाने के बार में पूछा तो उसका कहना था पहले वह भारत तो आए तभी तो बच्चे साथ लेकर जाएगी। अरविंद ने दुखी स्वर में कहा कि मुझसे व मेेरे बच्चों से अंजू जयपुर घूमने की कहकर गई थी। जब उससे पूछा तो कहने लगी कि अमृतसर में हूँ। अगले दिन उसने फोन करके बताया कि वह लाहौर पाकिस्तान पहुंच गई है तब भी हमने समझा था कि चलो घूमने गई है एक दो दिन में आ जाएगी। लेकिन अंजू ने मेेरे और मेेरे बच्चों के साथ जो किया है वह पूरा देश देख रहा है। पाकिस्तान में जाकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया जो देश हमेशा से हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है। अरविंद ने बताया कि अंजू आज भी भिवाड़ी का नम्बर पाकिस्तान में चला रही है हमारे मैसेज को वह मोबाइल पर देख रही है लेकिन जबाव नहीं दे रही है। क्योंकि उसके सिर पर पुलिस वाले और पहरा बैठा रखा हुआ है। वह बेटी से बात करना चाहती है लेकिन उधर से कोई मैसेज का जबाव नहीं आ रहा है। 21 अगस्त को अंजू के वीजा की अंतिम तिथी है उसके बाद उसका अगला कदम क्या है अरविंद उसका इंतजार कर रहा है और उसके भारत लौटने का इंतजार कर रहा है। अंजू के भारत आने पर उसे स्वीकार करने पर अरविंद ने कहा कि पहले उसे आ जाने दो तब इसका जबाव दूंगा उसे में रखूंगा या नहीं। इस बात का फैसला भी मेरी बेटी ही करेगी। बच्चे कहेंगे तभी उसको साथ रखूंगा। बता दें पाकिस्तान से अंजू के हर दिन नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन पर अरविंद की भी पैनी नजर है। पहले दिन जो गाना गाते फोटो शूट हुआ है उसमें अंजू भारत के ही कपड़े पहने हैं यह कहना है अरविंद का। आज पूरा देश भिवाड़ी की अंजू को पहचानता है और उसके उठाए कदम पर लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।
नसरुल्लाह ने किया था चचेरी बहन से निकाह
अरविंद का कहना है कि अभी नसरुल्लाह के घर में झगड़ा हो रहा है। मुझे जानकारी मिल रही है। बचपन में ही नसरुल्लाह का निकाह उसकी चचेरी बहन से हो गया था। चचेरी बहन और उसके परिजन नसरुल्लाह के घर आ गए हैं। जिनका चचेरी बहन को लेकर घर में विवाद हो रहा है।
आज करुगा अंजू पर प्राथमिकी
अरविंद ने बताया कि वह आज अंजू थॉमस उर्फ फातिमा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराऊंगा। मेरी अधिवक्ता से बात हुई है। अपने बचाव में मुझे अंजू के खिलाफ शिकायत करना जरुरी है। यदि उसने मेरे पर कोई कार्रवाई कर दी तो मैं क्या करुंगा। भारतीय दंड विधान की धारा 494 व 420 के बारे में बताते हुए अरविंद ने कहा कि मेरी वकील से बात हुई थी इन्ही धाराओं के तहत कायमी कराना है।
अंजू के पिता ने किया था कनवर्जन
अंजू के पिता गयाप्रसाद धानुक मूलत: भिंड के मिहोना के रहने वाले हैं। पिता हरिराम ग्वालियर टेकनुपर आ गए तो गयाप्रसाद भी उनके साथ आ गए थे। टेकनपुर में रहते हुए टेलरिंग का काम किया और उनका विवाह सुलोचना से हुआ। बाद में गयाप्रसाद ने कनर्वजन करते हुए इसाई धर्म अपना लिया। बेटी अंजू और उसकी चार बहने व इकलौता भाई डेविल जिस प्रभू यीशु की कृपा से होना बताते हैं उनकी संतान हैं। 18 वर्ष पहले अंजू का अरविंद से विवाह कर दिया और वह तभी से भिवाड़ी में पति के साथ रह रही थी। बेटी एंजिल 15 वर्ष बेटे 5 वर्ष की मां अंजू ग्वालियर में ही पली बढ़ी है।
चार वर्ष से थी सम्पर्क में
अरविंद का कहना है कि अंजू थॉमस वर्ष 2019 से नसुरल्लाह के सम्पर्क में आने का पता चला है। दोनों की सोशल मीडिया पर ही बात हो रही थी। वह घूमने गई थी लेकिन उसने किन परिस्थितियों में निकाह किया है वह ही बता सकती है। अभी तो मुझे तलाक नहीं दिया है।