Maharashtra CM: किसी भी वक्त होगा महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान, गृहमंत्री अमित शाह के घर मीटिंग शुरू

किसी भी वक्त होगा महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान, गृहमंत्री अमित शाह के घर मीटिंग शुरू
X
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज कुछ ही देर में हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की आवास पर बैठक आयोजित की गई है।

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर जा अब तक सियासी चर्चाएं और बैठक पर बैठक जारी है वहीं हाल ही में मिल रही अपडेट के अनुसार महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज कुछ ही देर में हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की आवास पर बैठक आयोजित की गई है जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल रह सकते हैं।

महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला

आपको बताते चलें कि, 23 नवंबर को नतीजे सामने आने के बाद 5 दिन में अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हो सका है। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि महाराष्ट्र में एक कम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला भी अपनाया जा सकता है। बरहाल इस पर अब इस पर फैसला आने के बाद ही सब तय हो सकेगा। इधर मुंबई में फडणवीस के सरकारी आवास के बाहर फडणवीस को महाराष्ट्र का स्थायी मुख्यमंत्री घोषित करने वाले बैनर लगाए गए हैं।

एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर कही थी बात

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि सीएम भाजपा से बने इसे लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसे लेकर उन्होंने कहा था कि, मैंने 26 नवंबर मोदी जी को फोन किया था हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, मन में कोई अड़चन न लाएं। हम सब NDA का हिस्सा हैं। बैठक में जो फैसला लिया जाएगा, हमें मंजूर होगा। कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। हम सरकार बनाने में अड़चन नहीं बनेंगे।

Tags

Next Story