Indore News: फैजान को लेकर एक और बड़ा खुलासा, मोबाइल में मिला CBI का फर्जी कार्ड

फैजान को लेकर एक और बड़ा खुलासा, मोबाइल में मिला CBI का फर्जी कार्ड

फैजान के मोबाइल में मिले गुनाह के राज

Indore News : मध्यप्रदेश। हिन्दू जागरण मंच की शिकायत पर इंदौर से पकड़े गए आरोपी फैजान को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी फैजान के फ़ोन से सीबीआई के फर्जी कार्ड बरामद हुए हैं। दो दिन पहले फैजान के घर से एयर गन समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थी। लसूड़िया थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

फैजान के मोबाइल से मिले फर्जी सीबीआई आई कार्ड ने पुलिस के होश उदा दिए हैं। इस आई कार्ड में फैजान की डेजिग्नेशन स्पेशल सीबीआई ऑफिसर बताई गई है। जानकारी के अनुसार ये फर्जी आईडी कार्ड फैजान ने खुद तैयार किया था। अब तक यही जानकारी थी कि, फैजान कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट चलाता है लेकिन अब फर्जी सीबीआई आई कार्ड के खुलासे ने पूरी जांच को नई दिशा में मोड़ दिया है।

हिन्दू जागरण मंच के आरोपों के बाद फैजान पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस को शक है कि, फैजान नकली हथियार इसलिए रखता था क्योंकि, वह खुद को सीबीआई ऑफिसर बताता था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि, कहीं फैजान खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों से अवैध वसूली तो नहीं करता था।

संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए युवक-युवतियां :

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फ्लैट में युवक-युवतियों को संदिग्ध हालात में पाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को थाने ले जाया, हालांकि युवतियों ने कार्रवाई से इनकार किया था। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार, फैजान पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस को फैजान के मोबाइल और डायरी से कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं, जो इस मामले को और भी गंभीर बनाती हैं।

पुलिस जांच में फैजान के मोबाइल और डायरी से कई संदिग्ध दस्तावेज़, आपत्तिजनक चैटिंग, और वीडियो मिले हैं। उसकी डायरी में 200 से अधिक कस्टमर के नंबर दर्ज थे, जिससे यह संदेह हुआ है कि वह युवतियों को देह व्यापार में धकेल रहा था।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टैटवाल और मानसिंह राजवत ने इस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि फैजान लड़कियों को बंधक बनाकर उनका शोषण कर रहा था।

फैजान के ब्रोकर्स से संपर्क और आपत्तिजनक वीडियो :

पुलिस को फैजान के मोबाइल से कई ब्रोकर्स के साथ की गई चैटिंग मिली है, जिसमें लड़कियों की फोटो और अन्य जानकारी साझा की गई थी। इसके अलावा, पुलिस को कुछ ब्रोकर्स के वीडियो भी मिले हैं। इन वीडियोज में फैजान युवतियों को नशे की हालत में जबरन शराब पिलाकर डांस करवा रहा है। एक वीडियो में फैजान को एक युवती को गांजे का नशा कराते हुए भी देखा गया है, जो इस मामले को और भी संगीन बनाता है।

फैजान की आपराधिक पृष्ठभूमि :

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फैजान उर्फ गोल्डी मूल रूप से देवास का रहने वाला है और इंदौर में लगभग एक साल से रह रहा था। उसकी गतिविधियां महालक्ष्मी नगर में एक कैफे चलाने के इर्द-गिर्द घूमती रही हैं, जो इस पूरे मामले का एक और पहलू है।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की है, ताकि इस रैकेट का पर्दाफाश हो सके और फैजान की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सतर्कता और समय पर दी गई सूचना के कारण इस गंभीर मामले का खुलासा हो सका। मंच के जिला संयोजक राजकुमार टैटवाल ने कहा है कि फैजान लंबे समय से इंदौर में अपनी आपराधिक गतिविधियों को चला रहा था, जिसमें कई युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेलने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए टीआई तारेश सोनी के नेतृत्व में गहन जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story