REEL बनाते हुए 300 फीट गहरी खाई में गिरी अन्वी कामदार, दर्दनाक मौत

REEL बनाते हुए 300 फीट गहरी खाई में गिरी अन्वी कामदार, दर्दनाक मौत
X
सोशल मीडिया में रील बनाकर फेमस हुई मुंबई अन्वी कामदार की बुधवार को मौत हो गई।

Aanvi Kamdar Dies: सोशल मीडिया में रील बनाकर फेमस हुई मुंबई अन्वी कामदार की बुधवार को मौत हो गई। अन्वी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं। जिससे उनकी मौत हुई। अन्वी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 61 हजार फॉलोवर्स हैं।

अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई थी अन्वी

मानगांव थाने के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई थीं। वह पेशे से सीए हैं और सोशल मीडिया में अपने रील के लिए मशहूर थीं। घटना की जानकारी मिलते ही सह्याद्री वन्यजीव संरक्षण सोसायटी और मानगांव पुलिस अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

खाई से जीवित निकाली गई थी अन्वी

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि खाई में गिरने के बाद महिला जीवित थी और उसे बचा लिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमनाथ घार्गे ने बताया, "महिला को खाई से निकालने के लिए नीचे उतरते समय हम पर बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे। पहले तो लगा कि महिला जिंदा नहीं है। लेकिन, पास जाकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं, जिससे पुष्टि हुई कि वह जिंदा है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।"

प्रशासन ने की ये अपील

उनके मौत के पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवस ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "मैं लोगों से ज़िम्मेदारी से काम लेने और किसी भी झरने या नदी के पास न जाने की अपील करता हूँ। हमने सलाह जारी की है और प्रबंधन ने हमें किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए कहा है। पिछले कुछ दिनों में ऐसी ही घटनाएँ हुई हैं। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने और उचित योजना बनाने की ज़रूरत है।"

Tags

Next Story