राजस्थान : गहलोत सरकार ने ध्वनिमत से हासिल किया विश्वासमत, विधानसभा 21 अगस्त तक स्थगित

राजस्थान : गहलोत सरकार ने ध्वनिमत से हासिल किया विश्वासमत, विधानसभा 21 अगस्त तक स्थगित
X

जयपुर/वेब डेस्क। राजस्थान में लंबे समय से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम अब समाप्त हुआ। आज विधानसभा सत्र के पहले दिन बहस के बाद ध्वनिमत से अशोक गहलोत सरकार ने विश्वामत हासिल कर लिया है, निश्चित तौर पर यह पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बिना असंभव था। इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा सत्र 21 अगस्त तक के लिए स्थगित हो गया है

सरकार पर 6 महीने संकट नहीं

विधानसभा में विशवास मत जीतने के बाद राजस्थान सरकार पर अब अगले 6 महीने कोई संकट नहीं है। विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान अशोक गहलोत ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, 'भाजपा और उनके हाईकमान ने सरकार गिराने की कोशिश की थी, लेकिन राजस्थान में सियासी घटनाक्रम का जिस तरह अंत हुआ, उससे उन्हें धक्का लगा।

राजस्थान का जुगाड़ मशहूर और जादूगर मशहूर हैं

वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा - हॉर्स ट्रेडिंग की बात करते हो, आप तो पूरे हाथी गटक गए।

'मैं विश्वास मत प्रस्ताव का सिरे से विरोध करता हूं। 35 दिन में 5 फिल्में रिलीज हुईं। बाड़ेबंदी 1,2,3,4, 5...आखिरी बाड़ेबंदी में फेयरमोंट की इटेलियन डिश और क्रिकेट चल रहा था। इस बीच कुछ पीड़ितों की चीखें भी थीं। राजस्थान का जुगाड़ मशहूर है। उस जुगाड़ के लिए जादूगर भी मशहूर हैं।

Tags

Next Story