Rajouri Terror Attack : राजौरी में सेना के कैंप पर हमला, एक जवान घायल, कुलगाम में भी सर्च अभियान जारी

Rajouri Terror Attack : राजौरी में सेना के कैंप पर हमला, एक जवान घायल, कुलगाम में भी सर्च अभियान जारी

Rajouri Terror Attack

Rajouri Terror Attack : राजौरी और कुलगाम में सेना सर्च अभियान चलाकर आतंकियों को न्यूट्रलाइज करने का प्रयास कर रही है।

Rajouri Terror Attack : जम्मू-कश्मीर। पिछले 24 घंटे में जम्मू - कश्मीर में सेना दो फ्रंट पर आतंकियों से निपटने का प्रयास कर रही है। बीते दिन कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें चार आतंकी ढ़ेर हुए थे और दो जवान शहीद। रविवार को सामने आई जानकारी के अनुसार अब तक 6 आतंकी ढ़ेर किए जा चुके हैं। सेना के एक्शन से बौखलाए आतंकियों ने राजौरी में सेना के कैम्प पर हमला कर दिया है। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हुआ है। राजौरी और कुलगाम में सेना सर्च अभियान चलाकर आतंकियों को न्यूट्रलाइज करने का प्रयास कर रही है।

कुलगाम में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। यहां सेना को कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। आतंकितयों और सेना के बीच मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम और मोडेरगाम इलाकों में हुई थी। इसमें पांच आतंकी मारे गए है। सेना को कई और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरधी ने कहा कि सर्च अभियान जारी रहेगा। कुलगाम जिले के अंदरूनी इलाकों में मुठभेड़ रात भर जारी थी।

Tags

Next Story