अयोध्या: मेडिकल कालेज में मरीजों की जान के साथ हो रहा भारी खिलवाड़...
X
By - Swadesh Digital |12 Sept 2024 4:15 PM IST
Reading Time: अयोध्या। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट दशरथ मेडिकल कालेज में लापरवाही इस कदर है कि आम मरीज हर तरफ से परेशान हो रहा है,आज परेशानी इस कदर दिखी कि वार्ड में तब भगदड़ सी मच गई जब अस्पताल प्रशासन द्वारा डेंगू पीड़ित सीआरपीएफ की महिला को जनरल वार्ड नंबर 201 में भर्ती करा दिया गया।
मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र कुमार से जब इस मामले में फोन पर बात की गई तो पहले उनके द्वारा आनाकानी की जाती रही। लेकिन जब महिला कांस्टेबल के डेंगू (+) होने की बात को कन्फर्म किया गया तो उनके द्वारा कहा गया डेंगू वार्ड होने के बाद भी अगर डेंगू मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई अवश्य की जाएगी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कुछ देर बाद डेंगू मरीज को डेंगू वार्ड में शिफ्ट करा दिया जायेगा।
Next Story