अयोध्या: पूरे ब्लॉक के पांच गांवों में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, पांच रुपये में कर सकेंगे अनलिमिटेड इस्तेमाल…
अयोध्या: जल्द ही पूरा बाजार ब्लॉक के पांच गांवों में इंटरनेट की सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। इसके लिए पीएम वाणी योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। इससे उनकी आर्थिक तरक्की के साथ लखपति दीदी बनने का सपना साकार हो सकेगा। प्रोजेक्ट के तहत पाराखान, सरायरासी, राजेपुर, रामपुर हलवारा और सिरसिंडा गांव का चयन किया गया है। योगी सरकार समूह की महिलाएं वाई फाई हॉट स्पॉट प्रदाता के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड की सुविधा मुहैया कराएंगी।
सी डॉट के तकनीकी सहयोग से इन गांवों में हॉट स्पॉट डिवाइस स्थापित किया जाएगा, जिस स्थान पर डिवाइस लगाई जाएगी, उसके 200 मीटर दायरे में यूजर इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। सीडीओ ऋषिराज खुद इस महत्वाकांक्षी योजना की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने इसे अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा को सौंपी है। सीडीओ के अनुसार काफी कम मूल्य पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी।
पांच रुपये में करेंगे अनलिमिटेड इस्तेमाल
यूजर सिर्फ पांच रुपये में 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्रछात्राओं को होगा। इनकी पढ़ाई में इंटरनेट मददगार बनेगा। इसी तरह 33 रुपये में एक सप्ताह और 99 रुपये में एक महीने तक इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा। एनआरएलएम की जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा ने बताया कि इस योजना के लिए यश पैका कंपनी ने सीएसआर के तहत प्रथम चरण में 1.80 लाख रुपये का फंड प्रदान किया है।
योजना लागू होने के दो माह बाद होगी समीक्षा
पूरा बाजार के पांच गांवों में इस योजना को लागू किए जाने के बाद दो माह तक इसकी प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इस ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में इसे लागू किए जाने की तैयारी है। इस योजना में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहे सी डॉट के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आमतौर पर किसी को इंटरनेट बेचना होता है तो लाइसेंस की जरूरत होती है। पीएम वाणी ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। इसके तहत हॉट स्पॉट डिवाइस लगाने वाली समूह की महिला को 60 फीसदी कमीशन मिलेगा। जबकि 40 फीसदी शुल्क सी डॉट लेगा। भीड़ वाले इलाकों में डिवाइस लगाए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी।