CM Yogi: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, सीएम योगी ने कहा- यह साल अद्भुत, अनुपम और अलौकिक

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, सीएम योगी ने कहा- यह साल अद्भुत, अनुपम और अलौकिक
CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं l जहां आज दीपोत्सव का आयोजन किया गया है l

CM Yogi: इस समय पूरा देश दिवाली मना रहा है l हर तरफ़ दिए कि रोशनी बिखरी हुई है l लोग खुशी से पटाखे जला रहे हैं l इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर अयोध्या गए हुए हैं l जहां उन्होंने कहा यह साल अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है l 500 साल का इंतजार खत्म करके एक बार फिर रामलला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए l आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था l

शहादत दिए संतों को सीएम योगी ने किया नमन

दिवाली के खास मौके पर सीएम योगी अयोध्या गए हुए हैं जहां उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए l उनका संकल्प पूरा हुआ l रामलला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है l इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया l"

विपक्ष पर सीएम योगी का हमला

अयोध्या में अपने संबोधन के दौरान सीएम Yogi ने विपक्ष पर भी हमला बोला l उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने श्री राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़े किए l उन्होंने सीधे तौर पर प्रभु श्री राम को नकार दिया था l और अब वो लोग सनातन के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं l सीएम Yogi ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म के लिए एक शुरुआत है l संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया है लेकिन जो भी विकास के मार्ग में बाधा डालेगा उसकी वैसी ही दुर्गति होगी जैसे वर्तमान में यूपी में माफियाओं की है l

सीएम योगी ने आगे कहा कि जो कुछ भी हमने कहा था 2017 के बाद से वो अयोध्या में हो रहा है l Yogi ने कहा कि अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बना दी गई है l पहले कहाँ दीपोत्सव होता था l ये तो अयोध्या की देन है l आपको बता दें कि अयोध्या में सीएम योगी के अलावा और नेता भी गए हुए हैं l

Tags

Next Story