Baby John: बेबी जॉन को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, मात्र इतने रन टाइम के साथ रिलीज होगी फिल्म
Baby John Censer Board: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म बेबी जॉन को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है यानि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट दे दिया है और ये आसानी से अपनी तय तारीख पर रिलीज की जा सकती है। दरअसल इस फिल्म की सीन को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी।
फिल्म का रन टाइम हुआ कम
आपको बताते चलें कि, एक्टर वरुण धवन की यह फिल्म निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित की गई है।फिल्म ‘बेबी जॉन’ को 16 दिसंबर 2024 को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है. यू/ए सर्टिफिकेट के पीछे की वजह ये है कि फिल्म में काफी लड़ाई, खून खराबा देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा रिलीज यह फिल्म के रन टाइम को भी कम किया गया है।फिल्म की ड्यूरेशन 2 घंटे 41 मिनट और 35 सेकेंड की है. यानि तीन घंटे होने में करीब 19 मिनट कम लंबी फिल्म है।
इस दिन रिलीज होने वाली है फिल्म
आपको बताते चलें कि, फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आ रहे है। यह फिल्म सिनेमाघरों में अपने तय तारीख 25 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की कहानी एक सोशल मैसेज पर आधारित है। कहानी देशभर में दिन-ब-दिन बढ़ रहे रेप केस पर आधारित है इसके अलावा वरुण धवन फिल्म में एक पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं।