Bhilwara News: धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में बड़ा हादसा, VIP गेट पर भगदड़ मचने से महिलाएं- बच्चे समेत 6 घायल
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में आज बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही थी l जहां कथा के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई l इस भगदड़ में महिलाओं और बच्चे समेत कुल 6 को घायल हो गए है l इस हादसे को लेकर अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह इसीलिए हुआ क्योंकि VIP पास वाले लोगों को गेट के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था जिससे VIP गेट पर सुरक्षाकर्मियों से लोगों की बहस हो गई और उसी समय भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई जिसकी चपेट में आकर 6 लोग घायल हो गए हैं l
पुलिस प्रशासन पर आयोजकों ने लगाए मनमानी के आरोप
बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री की यह कथा कठिया बाबा आश्रम के सानिध्य में कराया जा रहा था l इस कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ने आयोजकों पर कथा के एंट्री को लेकर मनमानी का आरोप लगाया है l वहीं कमेटी का आरोप है कि आयोजक आश्रम के बाबा को ही दरकिनार कर दिया गया है l इस मामले में कठिया बाबा महंत बनवारीशरण महराज ने आयोजन समिति के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन पर भी अपनी मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाये हैं l
डुप्लीकेट पास लेकर जा रहे थे लोग
आज VIP गेट पर मची भगदड़ को लेकर आयोजक समिति के संयोजक आशीष ने बड़ी बात करते हुए कहा कि VIP पास हमारा तरफ़ से जारी हुए हैं लेकिन कुछ लोग डुप्लीकेट पास बनवाकर कथा के अंदर जाना चाहते थे l इसीलिए गेट पर उन्हीं लोगों को रोका जा रहा था और बाद मे उनसे बहस मच गई l जिसमें VIP गेट पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और भगदड़ मच गई l लेकिन गनीमत इतनी रही की पुलिस टीम ने हालात पर काबू पा लिया था और किसी को जान माल की हानि नहीं हुई l