Banana Artwork: 20 नवंबर से पहले लगा लें इस करोड़ों के केले पर दांव, इसकी खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

20 नवंबर से पहले लगा लें इस करोड़ों के केले पर दांव, इसकी खासियत जानकर रह जाएंगे दंग
X
न्यूयॉर्क में एक दीवार पर टेप से चिपका यह केला नीलाम होने वाला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख डॉलर (यानि 8 करोड़ रुपये से अधिक) रखी गई है।

Banana Artwork : अकेले की कीमत जाहिर तौर पर काफी कम होती है लेकिन सोशल मीडिया पर केले को खरीदने के लिए नीलामी लग रही है। जिसे खरीदने के लिए लोग जो कीमत है उसमें ही लेना पसंद कर रहे हैं। दरअसल न्यूयॉर्क में एक दीवार पर टेप से चिपका यह केला नीलाम होने वाला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख डॉलर (यानि 8 करोड़ रुपये से अधिक) रखी गई है। इसे खरीदने के लिए 20 नवंबर से पहले बोली लगाना जरूरी है।

आखिर क्या खासियत है इस केले में

आपको बताते चलें कि, यह खास तरह का केला यानी आर्टवर्क इटली के आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलन ने तैयार किया है। जिसे एक खास तरह का नाम 'कॉमेडियन‘ दिया गया है और इस कलाकृति को एक मजाकिया ढंग में तैयार किया गया। बता दें कि, सोथबी ऑक्शन हाउस द्वारा ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, केले के ऐसे तीन आर्टवर्क थे, जिनमें से दो बिक चुके हैं. बताया जाता है कि यह आर्टवर्क ग्लोबल व्यापार और उपभोक्तावाद का प्रतीक है।

142 करोड़ में बिक चुकी हैं कलाकृतियां

बताया जा रहा है कि, मौरिजियो की कुछ कलाकृतियां 142 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी हैं। यहां पर केले के आर्ट वाली कॉमेडियन’ मौरिजियो के सबसे प्रतिष्ठित आर्टवर्क में से एक है. यही वजह है कि इसकी शुरुआती बोली 1 मिलियन डॉलर रखी गई है। अब देखना होगा कि कौन से खरीदता है।

Tags

Next Story