Bangladesh Protest: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर असम में प्रदर्शन शुरू, जानें पूरा मामला
Bangladesh Protest: बांग्लादेश में इन दिनों हिन्दुओं पर काफी ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं l जिसको लेकर अब असम में भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं l यह प्रदर्शन अब इतना ज्यादा हो गया है कि लोग बॉर्डर की तरफ़ जानें लगे हैं l बता दें कि श्रीभूमि जिले में सैकड़ों सनातनी एक्य मंच के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश बॉर्डर की ओर कूच करने की कोशिश की l जिन्हें रोकने के लिए पुलिस और बीएसएफ के जवाब बॉर्डर के पास तैनात कर दिए गए थे जिससे कि तनावपूर्ण स्थिति बिल्कुल भी न बन सकें l
बांग्लादेश चलो अभियान की हुई शुरुआत
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सनातनी एक्य मंच ने इस पूरे मुद्दे को लेकर ‘बांग्लादेश चलो अभियान’ शुरु किया है l जो पूरे असम में चलाया गया है l इस अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है उसे लेकर आवाज उठाने की बेहद जरूरत है l असम के लोगों का मानना है कि वहां की मौजूदा सरकार हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सफल नहीं हो पाई है l बता दें कि आज असम में प्रदर्शन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उसे रोकने के लिए पुलिस और बीएसएफ के जवान लगाए गए थे l बाद में काफी मुश्किलों के बाद प्रदर्शन पर नियंत्रण पाया गया था l
मामले पर संज्ञान ले भारत सरकार
बता दें कि आज असम ने प्रदर्शन के दौरान सनातनी एक्य मंच ने कहा कि यह आंदोलन अब तब तक जारी रहेगा जब तक बांग्लादेश में हिन्दुओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए कोई बड़े कदम नहीं उठा लिए जाते l मंच ने भारत सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है l उन्होंने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे मामले को बांग्लादेश सरकार के साथ उठाए l और वहां के हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे l