काम की खबर: बैंक से लेकर गैस के रेट तक, आज से देश में बदल गए ये नियम, जानें
जुलाई माह खत्म हो चुका है और अगस्त महीने की शुरुआत आज से हो रही है। नया महीना आते ही कई नियमों में बदलाव किया जाता है। ऐसे ही इस महीने भी देश भर में कई नियमों में बदलाव किए गए हैं जो कि आज यानी 1 अगस्त से लागू हो गए हैं। इनका सीधा असर आम आदमी के जेब में होने वाला है। आइए जानते हैं इस नए महीने में क्या क्या बदलाव हो रहे हैं....
गैस की कीमतों में बढ़ोतरी
आज यानी 1 अगस्त से गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस की कीमत 8.50 रुपए बढ़ गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं। पिछले महीने यानी जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30 रुपए कम की थी।
आईटीआर भरने पर लगेगा जुर्माना
अगर आपने कल यानी 31 जुलाई तक आपने इनकम रिटर्न नहीं भरा था तो अब आपको फाइन के तहत इसे भरना होगा। जी हां 1 जुलाई से जो भी आईटीआर फाइल करेगा उस पर फाइन लगेगा। जिन लोगों की सालाना आय 5 लाख रुपये से अधिक है उसे 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा, जबकि इससे कम वालों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
फास्टैग के बदले नियम
अगर आप गाड़ी वाहन के मालिक हैं या कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें फास्टैग कुछ नियम बदल रहा है। जिसके तहत 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक तीन से पांच साल से अधिक पुराने फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट कराना होगा और 5 साल से अधिक पुराने फास्टैग को बदलना होगा।
14 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर आप इस अगस्त महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि अगस्त में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसों दिनों के अलावा रविवार और दो शनिवार के दिन बैंक का काम बंद रहेगा।
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव कर रहा है। अगर आप पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज जैसी थर्ड पार्टी एप्स के जरिये किराया देते हैं तो एक फीसदी शुल्क लिया जाएगा। अधिकतम 3,000 रुपये होगा। शिक्षा के लेनदेन पर भी एक फीसदी चार्ज लगेगा। इसी तरह अगर महीने में 15,000 रुपये से ज्यादा का ईंधन भरते हैं तो भी एक फीसदी चार्ज देना होगा।