बाइडन दंपति ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी को दिया डिनर, राष्ट्रपति को गिफ्ट में दिया पंजाब का घी और महाराष्ट्र का गुड़
नईदिल्ली/वेबडेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन वाशिंगटन पहुंच गए हैं। वहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन से मुलाकात हुई है। मोदी ने बाइडन दंपति को उपहारों की पोटली सौंप दी है।
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी इस समय अमेरिका यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन 21 जून को वे न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार को योग दिवस कार्यक्रम के बाद वे वाशिंगटन पहुंचे। यहां उन्हें अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन से मिले। इस दौरान मोदी ने बाइडेन दंपति को उपहारों भरी पोटली सौंपी है। इस पोटली में चार खास डिब्बे हैं।
पंजाब का घी, महाराष्ट्र का गुण
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाइडेन को जो चार डिब्बे दिये हैं, उनमें एक डिब्बे में पंजाब का घी है। दूसरे में झारखंड से प्राप्त हाथ से बुना हुआ बनावट वाला टसर रेशम का कपड़ा। तीसरे में उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल। इसके अलावा, चौथे बॉक्स में गुड़ है, जो महाराष्ट्र से मंगाया गया है।
दस दान राशि वाला डिब्बा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाइडेन दंपति को दस दानराशि वाला एक डिब्बा भी दिया है। गौदान (गाय का दान) के लिए गाय के स्थान पर पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है। भूदान (भूमि का दान) के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर, कर्नाटक से प्राप्त चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा दिया गया है। तिलदान (तिल के बीज का दान) के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल या सफेद तिल के बीज चढ़ाए गए हैं। राजस्थान में हस्तनिर्मित, यह सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान) के रूप में पेश किया है। इस डिब्बे में एक चांदी का सिक्का भी है, जिसे राजस्थान के कारीगरों ने सौंदर्यपूर्ण ढंग से तैयार किया है। इसे रौप्यदान (चांदी का दान) के रूप में पेश किया गया है।
गणेश की मूर्ति के साथ गुजरात का नमक
प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन दंपति को नमक के दान के रूप में गुजरात का नमक भेंट किया गया है। एक डिब्बे में गणेश की मूर्ति है, जिसे कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार ने हस्तनिर्मित की है। दिए गए उपहारों में एक चांदी का दीपक भी है, जिसे कोलकाता में पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के परिवार ने हाथों से बनाया है।