Mayawati: BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे ... यूपी उप चुनाव से पहले मायावती ने दिया चुनावी नारा

BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे ... यूपी उप चुनाव से पहले मायावती ने दिया चुनावी नारा
X
Mayawati: यूपी में उप चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपना-अपना नारा दिया है। इसी बीच बीएसपी ने अभी अपना चुनावी नारा दे दिया है।

Mayawati: यूपी में जैसे-जैसे उप चुनाव नजदीक आ रहे है राजनीति गरमाती जा रही है। आये दिन राजनीतिक पार्टियां कोई न कोई बयान देती रहती है। पहले यूपी में बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और समाजवादी पार्टी के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के नारे के बाद अब बसपा ने अपना नया नारा जारी किया है। बसपा सुप्रीमो ने आने वाले चुनाव को लेकर बयान दिया है। मायावती ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इन नारों की आड़ में जनता को गुमराह कर रही है। ऐसे स्थिति में मतदाताओं को सावधान रहना बहुत जरूरी है।

बसपा ने दिया अपना नारा

यूपी में चल रही बयानबाजी के बीच मायावती ने अपना नारा दिया है। मायावती ने कहा कि उप चुनाव में नारा ये होना चाहिए बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे। इसी के साथ सपा पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी को गुंडे, माफिया और बदमाश चलाते थे। इसीलिए इस चुनाव में भी सपा अपने गुंडों को कह रही है कि साथ रहोगे तभी सरकार बन पाएगी। मायावती ने आगे कहा कि इस चुनाव में हम जनता से अपील करते है कि वो इन विरोधी पार्टियों के छलावे और धोखे में न आएं। वो अपना कीमती वोट सिर्फ सुर सिर्फ बीएसपी को ही दें। इसके आलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र और झारखण्ड में भी सिर्फ बीएसपी को ही वोट दें।

अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

मायावती ने अपने बयान में ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं। इस बार बसपा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। और जब से हमने ये ऐलान किया है तब से ही बीजेपी और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है।

Tags

Next Story