Bengaluru News: Ed Sheeran के स्ट्रीट परफॉर्मेंस मामले पर आया बेंगलुरु पुलिस का बयान, कही ये बात

Ed Sheeran के स्ट्रीट परफॉर्मेंस मामले पर आया बेंगलुरु पुलिस का बयान, कही ये बात
X
बेंगलुरु में कॉन्सर्ट के लिए आए सिंगर ने स्ट्रीट परफॉर्म करना शुरू कर दिया। इसकी खबर जैसे बेंगलुरु पुलिस को लगी तो तुरंत आकर एक्शन लिया।

Ed Sheeran: फेमस सिंगर एड शीरान को लेकर एक खबर चर्चा में आई है जहां पर बेंगलुरु में कॉन्सर्ट के लिए आए सिंगर ने स्ट्रीट परफॉर्म करना शुरू कर दिया। इसकी खबर जैसे बेंगलुरु पुलिस को लगी तो तुरंत आकर एक्शन लिया, वहीं परफॉर्मेंस को भी रोक दिया गया।इसके बाद से लोग पुलिस का विरोध करते नजर आए। इस मामले पर अब बेंगलुरु पुलिस ने बयान जारी किया है।

भारतीय फैंस से है शीरान को लगाव

आपको बताते चलें कि, ब्रिटिश फेमस सिंगर शीरान को भारतीय फैंस से काफी लगाव है। मौजूदा समय में बेंगलुरु में है जहां पर उनकी परफॉर्मेंस के दीवाने काफी है। सिंगर ने ऐसे में अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट से पहले बेंगलुरु की जनता को एक सरप्राइज देने की ठानी. उन्होंने चर्च स्ट्रीट पर सुबह-सुबह परफॉर्म करना शुरू कर दिया। इधर बेंगलुरु पुलिस ने उनके सरप्राइज़ पर पानी फेर दिया।

जानिए क्या बोली बेंगलुरु पुलिस

आपको बताते चलें कि, यहां पर बेंगलुरु पुलिस ने सिंगर शीरान के मामले में बयान जारी किया है। इसमें कहा कि, उनकी तरफ से एक मेंबर परमीशन मांगने के लिए आया था. लेकिन सिंगर को पहले से ही परफॉर्म करने से मना कर दिया गया था. भीड़ के डर से ऐसा किया गया था. क्योंकि उस एरिया में ज्यादा तादाद में लोग एकत्रित हो जाते जिसे काबू करना आसान नहीं होता। बता दें कि, एड शीरान मशहूर ब्रिटिश सिंगर्स में से एक हैं जिनके गाने हर कोई सुनना पसंद करता है।

Tags

Next Story