Home > Lead Story > Bhopal Metro Project साल 2027 तक होगा कम्पलीट, भोपाल में 27 तो इंदौर में चलेगी 25 मेट्रो ट्रेन

Bhopal Metro Project साल 2027 तक होगा कम्पलीट, भोपाल में 27 तो इंदौर में चलेगी 25 मेट्रो ट्रेन

Bhopal Metro Project : मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं, दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।

Bhopal Metro Project
X

Bhopal Metro Project साल 2027 तक होगा कम्पलीट

हाइलाइट्स :

  • इंदौर मेट्रो का 40 प्रतिशत काम पूरा।
  • 2031 तक सफर करेंगे साढ़े चार लाख लोग।

Bhopal Metro Project : मध्यप्रदेश। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट साल 2027 तक पूरा होगा। यह जानकारी शनिवार (22 जून) को सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल एवं इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहीं। बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने हल ही में हुए डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में बताया गया कि, भोपाल में जहां 27 मेट्रो चलेगी वहीं इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी।

यह बैठक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास कार्यालय, समत्व भवन में आयोजित हुई थी। बैठक में भोपाल एवं इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। इस बैठक में बताया गया कि, सुभाष नगर से करोंद का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। संपूर्ण प्रोजेक्ट वर्ष 2027 तक पूर्ण होगा। वर्ष 2031 तक साढ़े चार लाख लोग प्रतिदिन मेट्रो में सफर करेंगे। इंदौर मेट्रो का कार्य 40 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। भोपाल में 27 और इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं, दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।

Updated : 22 Jun 2024 9:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Gurjeet Kaur

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top